Hathras News: सड़ी गली हालत में खेत में मिला अज्ञात का शव, जांच में जुटी पुलिस
Hathras News: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव कंचना के पास गेहूं के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। इस बात की जानकारी तब हुई, जब एक कुत्ता शव के पैर को खींचकर सड़क पर ले गया।;
hathras news
Hathras News: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कंचना के निकट खेत में सड़ी-गली हालत में एक शव मिला। शव के पास सेल्फास की गोली की डिब्बी व पानी की बोतल भी मिली। कुत्ते द्वारा शव के पैर को खींच कर रोड़ पर लाने पर लोगों को जानकारी हुई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
सोमवार की दोपहर को कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव कंचना के पास गेहूं के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। इस बात की जानकारी तब हुई, जब एक कुत्ता शव के पैर को खींचकर सड़क पर ले गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मुरसान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। खेत में उस स्थान की बैरिकेडिंग कर गई, जहां पर शव पड़ा हुआ था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों ने शव के बारे में पूछताछ की तो उसके बारे में कोई कुछ भी जानकारी नहीं दे सका। पुलिस की मानें तो शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव के कई हिस्से सड़ी-गली हालत में हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक सेल्फास की डिब्बी व पानी की बोतल मिली है। पुलिस शव की शिनाख्त कराए जाने के अलावा यह जानने में भी जुटी है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।