Hathras News: दहेज में मांग रहे 30 लाख रुपए, ससुर करता है अश्लील हरकत
Hathras News: वहीं ससुर पर बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। शहर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बेटी के ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।;
दहेज में मांग रहे 30 लाख रुपए, ससुर करता है अश्लील हरकत (Photo- Social Media)
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में दहेज में 30 लाख रुपए मांगे जाने का आरोप एक बेटी के पिता ने लगाया है। वहीं ससुर पर बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। शहर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बेटी के ससुराल के लोगों पर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दहेज में एक अपाचे गाड़ी की मांग थी
कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की वर्ष 2022 में सिकंदरा आगरा निवासी युवक के साथ की थी। शादी में करीब 6 लाख रूपये खर्च किए थे। बेटी पर करीब 8 माह की बेटी भी है। शादी के बाद से ही दामाद व ससुर दान दहेज से खुश नहीं हुए और बेटी को अतिरिक्त दहेज में एक अपाचे गाड़ी व 30 लाख रूपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। जिस पर बेटी के पिता ने दामाद व समधी को समझाया, लेकिन वह अपनी हठधर्मी पर अड़े रहे।
दामाद दीपक व समधी शराब के आदी हैं। आरोप है कि बेटी का पति काम पर चला जाता है, उसके पीछे ससुर शराब पीकर बेटी से अश्लील हरकत करता है। कमरे में खींचने की कोशिश करता है। पति से इस बारे में बेटी ने शिकायत की तो उसने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
पति व ससुर ने दहेज की मांग को लेकर अश्लील गाली गलौज की
एक दिन सुबह करीब 9.00 बजे बेटी से उसके पति व ससुर ने दहेज की मांग को लेकर अश्लील गाली गलौज की, विरोध करने पर पति व उसके ससुर ने बेटी के साथ जान से मारने की नीयत से लाठियों से मारा पीटा। जिससे उसके बाये कन्धे पर फैक्चर व शरीर पर गभ्भीर चोटें आईं। शहर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।