Hathras News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या, 22 माह पहले हुई थी शादी

Hathras News: गांव मंडनुपर निवासी वीरेंद्र ने अपनी 20 वर्षीय बेटी अंजली की शादी कोतवाली सदर इलाके के अईयापुर निवासी अभिषेक के साथ करीब 22 महीने पहले की थी।;

By :  G Singh
Update:2025-03-08 14:09 IST

hathras news

Hathras News: जिले के कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला अईयापुर में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। जिसे लेकर मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल के लोगों पर तीन लाख रुपए व बुलट बाइक की मांग करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया। करीब 22 महीने पहले जलेसर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शहर के अईयापुर निवासी युवक के साथ शादी हुई थी।

जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव मंडनुपर निवासी वीरेंद्र ने अपनी 20 वर्षीय बेटी अंजली की शादी कोतवाली सदर इलाके के अईयापुर निवासी अभिषेक के साथ करीब 22 महीने पहले की थी। आरोप है कि शादी के छह महीने बाद से ही बेटी का पति व उसके सास-ससुर उसे आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट और परेशान करते थे।

आरोप है कि कई बार तो उसे मारपीट कर बस में जबरन बिठाकर मायके भेज दिया। आरोप है कि पति व ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपए व बुलट बाइक की मांग कर रहे थे। आरोप है कि शुक्रवार को पति व सास-ससुर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अंजली की हत्या कर फंदे पर लटका दिया। इस बात की जानकारी होने पर मायके के लोग हाथरस पहुंच गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम हाउस भेज दिया। यहां पर मायके के लोगों की भीड़ लग गई। सभी लोग कोतवाली सदर पहुंच गए।

मृतका के ताऊ भंवरपाल सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News