Hathras News: ट्रक व डंपर में आमने-सामने की भिड़ंत, डंपर चालक की मौत
Hathras News: दोनों वाहनों की भिड़ंत के चलते कासगंज रोड पर लगभग 1 घंटे का जाम लग गया जिसको एसडीएम सीओ तथा कोतवाली प्रभारी ने पहुंचकर दोनों वाहनों को क्रेन मशीन से हटाने के बाद सुचारु कराया।;
ट्रक व डंपर में आमने-सामने की भिड़ंत (photo: social media )
Hathras News: कोतवाली सिकंदराराऊ के कासगंज रोड स्थित अगसौली चौराहे पर डंपर व ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, वही डंपर चालक की मौके पर मौत हो गयी। ट्रक चालक को सीएचसी पर उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। दोनों वाहनों की भिड़ंत के चलते कासगंज रोड पर लगभग 1 घंटे का जाम लग गया जिसको एसडीएम सीओ तथा कोतवाली प्रभारी ने पहुंचकर दोनों वाहनों को क्रेन मशीन से हटाने के बाद सुचारु कराया।
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या HR55 AU 9028 जिसमे दाल भरी थी, जो दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। जिसे चालक विकास कुमार पुत्र राम आसरे निवासी बहादरपुर कन्नौज चला रहा था। जो कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर अगसोली चौराहे के पास सुबह करीब 5:30 बजे के लगभग पहुंचा। इसी दौरान कासगंज की तरफ से मिट्टी लादकर आ रहे एनएचएआई के डम्फर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे डम्फर चालक हरिओमपूरी पुत्र हीरापुरी निवासी नया बांस की सला शमशाबाद आगरा की बुरी तरह केविन में फस जाने के चलते मौके पर ही मौत हो गई, वही ट्रक चालक विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।
रोड पर एक घंटा जाम
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्याम वीर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रक डंपर भिड़ंत के चलते रोड पर एक घंटा से लगे वाहनों के जाम को क्रेन मशीन के माध्यम से दोनों आपस में भिड़े , वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।