Hathras News: छात्रा के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे रहे तीन युवक, पिता ने की शिकायत

Hathras News | Crime News | UP Police | Acid Attack | छात्रा के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे रहे तीन युवक | Hathras News in Hindi | Latest Update in Hindi | News Track Hindi News | UP Ka Taaza Samachar in Hindi;

Report :  G Singh
Update:2025-02-22 20:46 IST

छात्रा के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे रहे तीन युवक (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी छात्रा को रास्ते से आते-जाते तीन युवक परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि छात्रा के ऊपर तेजाब डालने की धमकी भी आरोपी दे रहे हैं। पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बेटी को परेशान करते हैं

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने एक नामजद सहित तीन के खिलाफ उनकी बेटी को परेशान करते हुए दोस्ती न करने पर तेजाब डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी उनकी 15 वर्षीय बेटी को कॉलेज जाते समय परेशान करते हैं और अब तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं।

इस बात से परेशान पिता ने पुलिस से कहा है कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ प्रतिदिन कॉलेज जाती है। काफी लम्बे समय से मधूगढ़ी निवासी एक नामजद युवक व दो अज्ञात युवक प्रतिदिन उसका पीछा करते हैं। आये दिन छेड़खानी करते हैं। गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं और फ्रेन्डसिप करने की बोलते हैं।

पिछले दो दिन पहले बेटी व उसकी सहेली ने घर पर बताया कि तीन लड़के रास्ते में उनको परेशान करते हैं और कहते हैं कि अगर हमसे फैन्डशिप नहीं की तो हम तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल देगें और हम नस काट लेगें। परिजन जब बेटियों के पीछे गये तो तीन में से एक लड़का अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गया। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News