Hathras News: घेर से पशुओं को लेकर आ रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौत

Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिकंदराराऊ-जलेसर रोड स्थित गांव बरसाई मई में घेर से पशुओं को लेकर जा रही महिला को कार ने टक्कर मार दी।;

By :  G Singh
Update:2025-03-23 21:57 IST

Hathras News

Hathras News: कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिकंदराराऊ-जलेसर रोड स्थित गांव बरसाई मई में घेर से पशुओं को लेकर जा रही महिला को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। यहां पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बरसामई निवासी 32 वर्षीय प्रीति पत्नी ललित रविवार की दोपहर को करीब चार बजे अपने घेर से पशुओं को लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान जलेसर रोड पार करते वक्त कार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया। रोड पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। रोड पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने काफी समझाया। गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई।

काफी देर तक लगाए रखा जाम

मृतक महिला के परिजनों के द्वारा महिला के शव को जलेसर सिकन्द्राराऊ मार्ग पर रखकर विलाप करते हुए काफी देर तक जाम लगाए रखा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच गए। यहां पर आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने जैसे तैसे समझा बुझाकर कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को सडक से हटवाकर जाम को खुलवाया।

Tags:    

Similar News