Hathras News: चोरी के तीन जनरेटरों के साथ चार बदमाश दबोचे, पुलिस व एंटी थैफ्ट टीम ने की कार्रवाई
Hathras News: पुलिस व एंटी थैफ्ट टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मुरसान व सादाबाद में जनरेटर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।;
police and anti theft team arrested Four miscreants with three stolen generators (Photo: Social Media)
Hathras News: कोतवाली मुरसान पुलिस व एंटी थैफ्ट टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मुरसान व सादाबाद में जनरेटर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। मुरसान के बर्द्धवारी के जंगल से हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के तीन जनरेटर व नगदी बरामद की है। अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
24,000 रुपए पुलिस ने बरामद किए
मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव नवीपुर चोटुआ निवासी राजेश पुत्र नत्थीलाल शर्मा की मथुरा रोड पर राधिका ढाबा के निकट वेल्डिंग की दुकान है। 13-14 मार्च की रात चोरों ने वहां रखा जेनरेटर चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना के खुलासे के लिए प्रभारी सादाबाद व मुरसान तथा चोरी निरोधक दस्ता को लगाया था। शुक्रवार को मुरसान पुलिस व चोरी निरोधक दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव वर्धवारी के जंगल से चार चोरों राहुल शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी शोभा नगर फाउंड्री नगर आगरा, रोहताश पुत्र चंदन सिंह निवासी गांव ककुआ थाना मलपुरा आगरा, सोनू कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी गांव लिलोठी थाना सरमथुरा जिला धौलपुर राजस्थान हाल निवासी सेक्टर 16 सिकंदरा आगरा व पप्पू पुत्र मोहिसन कुमार निवासी लिलोठी थाना सरमथुरा धौलपुर राजस्थान हाल निवासी गांव ठेसुरा थाना जगदीशपुरा आगरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन जनरेटर और चोरी के जनरेटर बेचकर प्राप्त 24 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पूछताछ में बोले बदमाश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो दिन में सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य को चिह्नित कर वहां रखे जेनरेटर की तलाश करते हैं और रात में वहां से जेनरेटर चोरी कर लेते हैं। जेनरेटर बेचने के बाद वह पैसे को आपस में बांट लेते हैं और अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च कर देते हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने 6/7 मार्च 2025 की रात को बिसाबर थोक से एक जेनरेटर चोरी किया था। जिसे दिन में ही बेच दिया था।
6 मार्च 2025 की रात को गांव मंस्या खुर्द मथुरा रोड सादाबाद से जेनरेटर चोरी किया था, जिस पर पावर लिखा हुआ है। 6-7 मार्च की ही रात को बिसाबर के गांव टिकैत में एक प्लाट से जेनरेटर चोरी किया था। 14 मार्च की रात को मुरसान में मथुरा रोड राधिका ढाबा के पास वेल्डिंग की दुकान से जेनरेटर चोरी किया था, जिसे कुछ दिन पहले अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। 2 फरवरी 2025 को थाना मुरसान के राधिका गार्डन की पार्किंग से बाइक चोरी की थी।