Hathras News: निजी प्रैक्टिस करने वाले 6 सरकारी डॉक्टरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Hathras News: निजी प्रैक्टिस करने वाले 6 सरकारी डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।;

By :  G Singh
Update:2025-03-19 20:57 IST

Deputy CM directed Health Secretary to investigate and take action against the concerned doctor (Photo: Social Media)

Hathras News: निजी प्रैक्टिस करने वाले 6 सरकारी डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शासन से आये पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। अब इन डॉक्टरों के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई होने की बात विभागीय अधिकारी कह रहे हैं।

छह डॉक्टरों पर निजी प्रैक्टिस करने का आरोप

जिले के छह डॉक्टरों पर सरकारी नौकरी करते हुए निजी प्रैक्टिस करने का आरोप है। इस मामले की पिछले दिनों जनपद स्तरीय कमेटी ने जांच कर शासन को सौंपी थी। जिस पर अब प्रदेश के डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को चिकित्सकों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन डॉक्टरों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान की डॉ. रिचा कालरा और डॉ. सुनील कुमार वर्मा, कुरसंडा से डॉ. मीनाक्षी मोहन, डॉ. बृज नारायण अवस्थी के अलावा सिकंदराराऊ से डॉ. मृदुल जाजू और सादाबाद से प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह का नाम शामिल हैं। इन सभी डॉक्टरों पर निजी प्रैक्टिस करने का आरोप है। जिससे सरकारी अस्पतालों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। जबकि जिले से लेकर गांव देहात तक के मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।

सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही

विभागीय अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों का कारण संसाधनों की कमी बता रहे हैं। इसके बाद भी मौजूदा संसाधनों का मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा। सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। शासन स्तर से इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनपद स्तर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई अब शासन स्तर से ही की जानी है।

Tags:    

Similar News