Hathras News: तेल डिपो में खड़े टैंकर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Hathras News: तेल के डिपो में खड़े सुमित के टैंक्टर में अचानक शॉट सर्कि हुआ और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपने आगोश में ले लिया।;

By :  G Singh
Update:2025-03-20 19:46 IST

तेल डिपो में खड़े टैंकर में लगी आग (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा स्थित इंडस्ट्रीयल ऑयल डिपो में खड़े टैंकर में शॉट सर्किट से आग लग गई। आग की उठती लपटों को देख आस-पास के गांवों के लोग दहशत में आ गए। आग में टैंकर का चालक झुलस गया। जिसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंच गई। यहां पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।


कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा में कोटा रोड पर मां गंगा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बसुंधरा एन्क्लेब निवासी राजकुमार अग्रवाल का इंडस्ट्रीयल ऑयल का डिपो है। यहां पर चलने वाले एक टैंकर को सादाबाद क्षेत्र गांव बैरू निवासी 26 वर्षीय सुमित पुत्र गिरिराज सिंह चलाता है।

ऑयल डिपो में खड़े टैंकर में शॉट सर्किट से लगी आग

गुरुवार की दोपहर को तेल के डिपो में खड़े सुमित के टैंक्टर में अचानक शॉट सर्कि हुआ और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपने आगोश में ले लिया। डिपो से आग की उठती लपटों को देख आस-पास के गांवों के लोग दहशत में आ गए। यहां पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। यहां पर चंदपा व मुरसान थाने की पुलिस के साथ सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन भी पहुंच गए।


आग में टैंकर का चालक झुलसा

फायर ब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि जिस जगह टैंकर में आग लगी थी, उसी के नीचे तेल के स्टॉक की टंकी थी। उस टंकी ने आग नहीं पकड़ी। आग में टैंकर चालक सुमित बुरी तरह से झुलस गया। उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कपूरा के पास तेज के डिपो में आग लगी है। एसपी के निर्देश पर चार फायर सर्विस की गाड़ियां आ गईं। आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में एक युवक झुलसा है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है। अधिक जानकारी के लिए जांच कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News