Hathras News: ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, दो की मौत

Hathras News: अलीगढ़ रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार के समीप ई रिक्शा में पीछे से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी।;

By :  G Singh
Update:2025-03-23 12:44 IST

two died after truck hit e rickshaw (Social Media)

Hathras News: कोतवाली सिंकदराराऊ के अलीगढ़ रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार के समीप ई रिक्शा में पीछे से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके चलते रिक्शा चालक व सवारी की मौत हो गई, वहीं ट्रक पलट जाने के कारण उसका चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी मौके पर पहुंच गये और सड़क किनारे गड्ढे में पलटे हुए ट्रक को क्रेन की मदद से उठाकर सीधा कराया।

कैसे हुई घटना

जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे के लगभग ई-रिक्शा चालक गोपाल पुत्र जानकी निवासी गांव नगला जलाल एक सवारी को बैठा कर गोपी से सिकंदराराऊ आ रहा था। इसी दौरान पीछे से सेब लादकर आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर ही ई रिक्शा चालक तथा उसमें बैठी सवारी की मौत हो गई। सड़क किनारे गड्डे में जाकर ट्रक पलट गया, जिसका चालक पप्पू पुत्र पुरुषोत्तम निवासी पंजाब घायल हो गया। घायल को कोतवाली पुलिस ने सीएचसी लाकर भर्ती कराया यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं खड़े में पलटे हुए ट्रक को कोतवाली प्रभारी ने क्रेनों की मदद से उठाकर सीधा कराया। हादसे को लेकर मौके पर अनेक ग्रामीणों तथा राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।

परिवार में छाया मातम

हादसे की सूचना मिलने पर दोनों परिवारों कोहराम मच गया। यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं मृतकों के परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई।

Tags:    

Similar News