Hathras News: दहेज में बाइक व 50 हजार रुपए न देने पर विवाहिता को घर से निकाला
Hathras News: ससुराल के लोगों ने कहा कि बाइक व 50 रुपए जब तक पिता से नहीं दिलवायेगी तब तक तुझे हम अपने घर पर नही रखेंगे। अगर बिना अतिरिक्त दहेज के आई तो जान से मार देंगे या जिन्दा जला देंगे।;
दहेज में बाइक व 50 हजार रुपए न देने पर विवाहिता को घर से निकाला (Photo- Social Media)
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में दहेज में बाइक व 50 हजार रुपए न देने पर विवाहिता को घर से निकालने का आरोप है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अलीगढ़ निवासी बेटी की ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मई 2023 में की थी। शादी में करीब दो लाख रूपये खर्च किए थे। बेटी विदा होकर सुसराल पहुंची, कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रखा, उसके बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न करने का आरोप है।
दहेज में एक बाइक और 50 हजार रुपए की मांग
पति, सास, ननिया सास, मुसिया सास, ननद, देवर शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। बेटी ने इस बात की शिकायत अपने माता पिता से की तो उन्होंने ससुराल के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी अतिरिक्त दहेज की मांग पर अडिंग रहे।
मार्च 2024 को बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पिता बेटी को फिर से सुसराल छोड़ आए, लेकिन अगस्त 2024 को ससुराल के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बेटी के साथ मारपीट की और उसे मायके के पास छोड़कर जाने लगे, विरोध करने पर मारपीट की।
बिना दहेज के आई तो जान से मार देंगे
आरोप है कि ससुराल के लोगों ने कहा कि बाइक व 50 रुपए जब तक पिता से नहीं दिलवायेगी तब तक तुझे हम अपने घर पर नही रखेंगे। अगर बिना अतिरिक्त दहेज के आई तो जान से मार देंगे या जिन्दा जला देंगे। इस पूरे मामले की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है।