Hathras News: परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत

Hathras News: कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कोंडरा जहांगीरपुर निवासी 16 वर्षीय अमित कुमार पुत्र बॉबी और 17 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे थे।;

By :  G Singh
Update:2025-03-04 15:39 IST

hathras news

Hathras News: कस्बा सिकंदराराऊ से यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्राओं को रोडवेज बस ने अलीगढ़ रोड पर नया न्यायालय के भवन के सामने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ व कोतवाली प्रभारी पहुंच गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोडवेज बस को चालक पंत चौराहे पर छोड़कर भाग गया। छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कोंडरा जहांगीरपुर निवासी 16 वर्षीय अमित कुमार पुत्र बॉबी और 17 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे थे। मंगलवार की दोपहर को वह अगसौली क्षेत्र के गांव बिधिपुर स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज में परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे।

इसी दौरान करीब एक बजे अलीगढ़ रोड स्थित नए न्यायालय के भवन के निकट ओवर ब्रिज निर्माण के पास पहुंचे तो अलीगढ़ की ओर से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक बस को लेकर भाग जाने के बाद, उसको पंत चौराहे पर छोड़कर भाग गया। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्यामवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने दोनों शवों को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई। एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हुई है। दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। वह हाईस्कूल की परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मौके पर स्थित सामान्य है।

Tags:    

Similar News