Hathras News: पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गये लूट के आरोपी बदमाश, एक के पैर में लगी गोली
Hathras news: कस्बा सादाबाद में सराफ से लूट करने वाले बदमाशों से थाना पुलिस व एसओजी की भिडंत हो गई। पुलिस द्वारा की गई जबावी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।;
Hathras News: कस्बा सादाबाद में सराफ से लूट करने वाले बदमाशों से थाना पुलिस व एसओजी की भिडंत हो गई। पुलिस द्वारा की गई जबावी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने लगने लगने से घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तीन अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
कस्बा सादाबाद की रामनगर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश सादाबाद के निरंजन बाजार में सर्राफा की दुकान करते हैं। वह शुक्रवार की देररात को अपने बेटे हर्ष के साथ दुकान को बन्द करके स्कूटी पर सवार हो घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेट बैंक के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके बेटे हर्ष की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया, जिससे स्कूटी गिर गयी। जिसके बाद बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी की डिग्गी में सोने-चांदी के आभूषण व खाताबही रखे हुए थे। यहां पर हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
एसपी ने दिए थे जल्द खुलासे के निर्देश
लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। इसमें एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।
टेक्निकल इंटेलीजेंस, सीसीटीवी कैमरों से पकड़ में आए बदमाश
एसपी द्वारा गठित टीमों के कठिन परिश्रम व धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल इंटेलीजेंस, सीसीटीवी कैमरों की सहायता पुलिस ने बदमाशों को खोज निकाला। थाना सादाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से हुई लूट कर खुलासा किया।
सुबह साढ़े छह हुई बदमाशों से मुठभेड़
रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे मडनई रोड से मथुरा रोड की तरफ जाने वाले रोड के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा अपने बचाव की गई जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त फरहान पुत्र सलीम निवासी रामलीला ग्राउन्ड कस्बा कोठीद्वार सादाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल अको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा कांबिंग के दौरान तीन साथी अभियुक्तों वैभव रावत पुत्र देवानंद रावत निवासी मौहल्ला चाम़डवाला सादाबाद, इलफाज उर्फ सैजू पुत्र इलियाज निवासी मौहल्ला व्यापारियान सादाबाद और आदर्श वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा निवासी मौहल्ला रतनपुरी थाना सादाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
ये किया बदमाशों से बरामद
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए पीली व सफेद धातु के आभूषण, दो तंमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।
बोले बदमाश
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि अभियुक्त आदर्श वर्मा की हर्ष वर्मा के पड़ौस में ही सर्राफा की दुकान है। हर्ष अभियुक्त फरहान की बहन से चैटिंग करता था, जो फरहान को पसंद नहीं था। वह उसे सबक सिखाना चाहता था। जिसके लिए अभियुक्त फरहान ने आदर्श वर्मा पड़ोसी सुनार से संपर्क किया, जो फरहान के साथ जिम करता था। जिनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी रैकी की गयी और फिर चारों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार एसबीआई बैंक के पास लूट की घटना को अंजाम दिया। रविवार की सुबह लूटे हुए माल को आपस में बांटने की फिराक में थे। लूटी हुई स्कूटी को स्कूटी से आभूषण निकालकर, उसे किसी नहर या बम्बे में छिपाने की बात बदमाशों ने पुलिस को बताई है।
आर्म्स एक्ट में फरहान जा चुका है जेल
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त फरहान के खिलाफ थाना सादाबाद पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज है। यह पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी करते हुए पूछताछ की जा रही है।
सराफ के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूटे हुए आभूषण भी बदमाशों से बरामद कर लिए गए हैं।