Hathras News: दूल्हे के जीजा से रुपयों व आभूषणों का बैठ छीन कर भागे बदमाश

Hathras News: सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी प्रवेश और लोकेश पुत्र प्रकाशवीर सिंह का शादी समारोह बिसावर स्थित सौम्या पैलेस में था।;

Report :  G Singh
Update:2025-02-16 10:49 IST

hathras news

Hathras News: जिले के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में बाइक सवार बदमाश बारात चढ़त के दौरान दूल्हे के जीजा से रूपयों व आभूषणों का बैग छीन कर ले गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी प्रवेश और लोकेश पुत्र प्रकाशवीर सिंह का शादी समारोह बिसावर स्थित सौम्या पैलेस में था। यहां पर बारात चढ़ रही थी। सभी नाच-गाने में व्यस्त थे। प्रवेश के अनुसार जब पैलेस के बाहर बारात चढ़ रही थी, तो उसी वक्त वहां पर आए दो अज्ञात लोग उनके जीजा नरेंद्र सिंह चाहर निवासी भरतपुर राजस्थान के पास आकर खड़े हो गए। मौका पाते ही बदमाश हाथ में लगे बैग को छीनकर भाग गए।

बैग में दो लाख रूपये नगद और सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। इससे पहले कि कोई मामले को समझ पाता, बदमाश बाइक पर सवार हो मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर शादी का माहौल ठंडा पड़ गया। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई। पीड़ित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है।

Tags:    

Similar News