Hathras News: 21 लाख रुपए व कार की मांग पूरी न होने पर बच्चे सहित विवाहिता को घर से निकाला

Hathras News: अतिरिक्त दहेज में 21 लाख रुपए व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाले का आरोप है। पिता ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।;

By :  G Singh
Update:2025-03-05 19:36 IST

 Dowry Harassment Case ( Photo- Social media) 

Hathras News: अतिरिक्त दहेज में 21 लाख रुपए व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाले का आरोप है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अपने मायके में रह रही विवाहिता के पिता ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

शादी में करीब 40 लाख रुपए खर्च

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला कुंवरजी निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र सौदान सिंह यादव ने अपनी बेटी शीतल की शादी 12 फरवरी 2020 को संदीप यादव पुत्र बृजगोपाल यादव निवासी बाढ़पुरा सदर रोड़ मथुरा के साथ साथ की थी। शादी में करीब 40 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें 28 लाख रुपए नकद और घर गृहस्थी का सामान, कपड़े, सोने चांदी के जेबरात, बर्तन आदि दियया था। शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल के लोग शादी में दिए गए दानदहेज को लेकर खुश नहीं हुए। शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के रूप में 21 लाख रुपए व एक कार की मांग करने लगे। विवाहिता को तरह-तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे।

जान से मारने का आरोप

आरोप है कि ससुराल के लोगों ने जान से मारने का प्रयास भी किया। इस बीच विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। पिता ने अपनी पुत्री के ससुराल के लोगों की मांग पर छोछक में करीब 4 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने बेटी को अबोध पुत्र सहित मात्र पहिने हुए कपड़ों में अपने घर से यह कहकर निकाल दिया कि 21 लाख रुपए व एक कार तेरा बाप नहीं देगा, अपने घर में नहीं रखेंगे, यदि बिना अतिरिक्त दहेज के आई तो जान से मार देंगे। ससुराल के लोग धमकी देकर तलाक मांगने लगे और कहने लगे कि अपने बेटे की दूसरी शादी कर लेंगे। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News