Hathras News: जज साहब से मिलवाने के बहाने होटल में ले जाकर पंचायत सहायक से की अश्लील हरकत

Hathras News: आरोप है कि राशन डीलर ने पंचायत सहायक के साथ सलेमपुर पर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई और इस मामले की वीडियो सलेमपुर निवासी एक व्यक्ति पर थी।;

By :  G Singh
Update:2025-03-08 18:32 IST

hathras news

Hathras News: जज साहब से मिलवाने के बहाने होटल में ले जाकर पंचायत सहायक से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। कोतवाली सासनी क्षेत्र की रहने वाली एक पंचायत सहायक ने जंक्शन क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति पर आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर सासनी थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात है।

आरोप है कि राशन डीलर ने पंचायत सहायक के साथ सलेमपुर पर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई और इस मामले की वीडियो सलेमपुर निवासी एक व्यक्ति पर थी। उस व्यक्ति ने वीडियो के बदले पंचायत सहायक से बार बार फोन करके 30 हजार रुपए मांगे। जब वह अदालत में अपने ब्यान देने आई, तभी तभी सलेमपुर निवासी व्यक्ति भी वहां पर आ गया और बोला कि तुम्हे जज साहब से मिलवा दूंगा, मेरे साथ सिकन्दराऊ चलो। उस व्यक्ति द्वारा किसी को जज बताकर फोन पर महिला की बात करायी तो वह उसके बहकावे में आकर सिकंदराराऊ चली गई।

महिला के साथ उसके ससुर भी थे, जिनको सिकंदराराऊ पंत चौराहे पर बैठा दिया, वह व्यक्ति महिला को बहलाकर होटल में ले गया। आरोप है कि होटल में आरोपी महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा, उसके गलत इरादे को समझ कर महिला वहां जाने लगी तो आरोपी ने उसको जबरन पकड़ने की कोशिश की और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। महिला अपनी इज्जत व जान बचाकर भागी। ससुर को इस बात की जानकारी दी तो ससुर ने लोक लाज के कारण घटना का किसी से जिक्र करने से मना कर दिया। जिसके कारण उस व्यक्ति का हौसला बढ गया है और बार-बार फोन करके परेशान करने लगा। पैसे की मांग करता है, पैसे न देने पर जेल भिजवाने की धमकी देता है।

आरोपी अपने आपको किसी जज का आदमी बताता है, जानकारी करने पर पता चला है कि कोई गौतम नाम का व्यक्ति अपने आपको जज बताकर बात करता है। इस पूरे मामले की शिकायत लेकर महिला एसपी के पास पहुंची। अब एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर ने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत व कप्तान साहब के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।  

Tags:    

Similar News