Hathras News: डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर करता है छात्राओं का यौन शोषण, वीडियो भी बना लेता है
Hathras News: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे पत्र में एक गुमनाम ने कहा है कि जिले एक डिग्री कॉलेज के भूगोल प्रवक्ता द्वारा उसका और उससे पहले की छात्राओं एवं बाद की छात्राओं का घोर यौन शोषण किया जा रहा है।;
डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर करता है छात्राओं का यौन शोषण (Photo- Social Media)
Hathras News: हाथरस जिले के एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए के वीडियो बनाकर उनका दुरुपयोग करते हुए यौन शोषण करने की बात को लेकर एक गुमनाम ने महिला आयोग जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा है।
प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता है
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे पत्र में एक गुमनाम ने कहा है कि जिले एक डिग्री कॉलेज के भूगोल प्रवक्ता द्वारा उसका और उससे पहले की छात्राओं एवं बाद की छात्राओं का घोर यौन शोषण किया जा रहा है। आरोप है कि प्रोफेसर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाता है और फिर उनका शोषण करता है। इस बात की शिकायत एक साल से हर जगह की गई, लेकिन आरोपी इतना ताकतवर है कि किसी भी शिकायत पर अभी तक इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है। जबकि मोदी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का समर्थन करती है। उसके बाद भी बेटियों के साथ ऐसे दरिंदे अपनी दरिंदगी कर रहे हैं।
इस दरिंदे से इतनी परेशान हूं कि कभी-कभी आत्महत्या करने की सोचती हूं। कालेज की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व प्रबन्धक के सामने इस प्रोफेसर की करतूतों के प्रमाण सहित बयान किया है, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। चारों ओर अंधेर है। जब तक इस दुष्ट पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है, तब तक हार न मानने की बात गुमनाम द्वारा पत्र में कही गई है। आरोप है कि कालेज के प्राचार्य और मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक की शह पर ये प्रोफेसर कालेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म करता है।
यह भोली भाली छात्राओं को कम्पटीशन पास कराने और नौकरी के नाम पर बहला फुसला कर उनके साथ गलत काम करता है। गलत काम करते हुए वीडियो बनाता है। इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए गुमनाम ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग महिला आयोग की अध्यक्ष से की है।
पुलिस ने बताया
इस संबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मेल से एक शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता गुमनाम है, फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।