Bareilly News: शिक्षिका के घर हुए दो विस्फोट, पड़ोसी घरों के बाहर निकले
Bareilly News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग का विकराल रूप देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने पाइपों के सहारे घर में पहुंचकर कई घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
Bareilly News: एक शिक्षिका के घर बुधवार की रात दो विस्फोट होने से आसपास के पड़ोसियों मे हड़कंप मच गया । लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में आग को बुझाया । गनीमत रही कि जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था । पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है ।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के बजरिया पूरनमल की रहने वाली दीप्ति अग्रवाल बदायू जिले में शिक्षिका के पद पर तैनात है । वो कभी-कभी बरेली वाले घर पर आती जाती रहती है । बुधवार की रात करीब दस बजे के आसपास दीप्ति अग्रवाल के घर जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसपास रहने वाले पड़ोसी घबरा कर अपने अपने घरों के बाहर आ गए । तभी कुछ देर बाद घर में रखे दूसरे सिलेंडर में भी आग लग गई । कुछ ही मिनटों के अंदर दो विस्फोट की आवाज आने से घबराए पड़ोसी अपने अपने घरों के बाहर आ गए और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग का विकराल रूप देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी । गली संकरी होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाडियां घर तक नहीं पहुंच पा रही थी । टीम ने पाइपों के सहारे घर में पहुंचकर कई घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
मकान मालिक से नहीं हुआ संपर्क
पुलिस ने मकान मालिक को फोन मिलाकर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की पर दीप्ति अग्रवाल से फोन पर बात नहीं हो सकी । इंस्पेक्टर प्रेमनगर का कहना है आग लगने से घर के अंदर कोई हताहत नहीं हुआ है । मकान मालिक से बात करने की कोशिश की जा रही है, जिससे आग लगने का सही कारण पता चल सके ।