Bareilly News: मीरगंज के युवक की सड़क हादसे मे हुई मौत ,घर में मचा कोहराम

Bareilly News: पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।;

Update:2025-04-04 15:00 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली जनपद बरेली मे सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।

थाना मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला रतनपुरी के रहने वाले अमन गुप्ता पुत्र अल्ले गुप्ता का परिवार आंवला में किराए के मकान में रहकर अपना रोजगार करते है कुछ दिनों पहले वो आंवला से मीरगंज आया हुआ था ,गुरुवार को वो स्कूटी से वापस आंवला के लिए जा रहा था जैसे ही उसकी स्कूटी नूरपुर मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक की उसकी स्कूटी से टक्कर हो गई हादसे मे स्कूटी सवार अमन और बाइक सवार दीपक और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए ।राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां रास्ते में ही अमन गुप्ता की मौत हो गई ,मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है ।

लोगो ने बताया कि मृतक अमन गुप्ता की अभी शादी नहीं हुई थी ,कुछ समय पहले से मृतक अपने परिवार के साथ मीरगंज से आंवला मानोना धाम चला गया था वहां दो फास्ट फूड का ठेला लगाकर अपने घर का खर्चा चलाता था ,मृतक तीन भाईयो मे सबसे छोटा था बेटे की मौत के बाद मां और पिता का रो रोकर बुरा हाल है ।

Tags:    

Similar News