Bareilly News: मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग मीरगंज के तीन कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशस्ति पत्र , लगा बधाईयों का ताता
Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली कॉलेज बरेली में कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया इसके साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।;
CM gave appreciation Certificate to 3 employees of Health Department (social media)
Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली कॉलेज बरेली में कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया इसके साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इसी अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक सी एच ओ, एक एएनएम एवं एक आशा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें ब्लॉक मीरगंज के मोहित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
इन्हें मिला सम्मान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने बताया कि मोहित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम असद नगर पर नियुक्त है । मोहित कुमार द्वारा संचारी अभियान , एनसीडी स्क्रीनिंग , टेलीमेडिसिन के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य किया गया है । मोहित कुमार मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं एवं स्वास्थ्य विभाग में मीरगंज में 5 वर्षों से कार्यरत है।
ये रहें मौजूद
इस कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज बरेली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह , उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज से ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत सक्सेना उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के समस्त स्टाफ ने मोहित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।