Bareilly News: सीएम उत्तराखंड धामी ने बोले, समान नागरिक संहिता देश की जरुरत, सपा पर साधा निशाना.

Bareilly News: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने से राज्य में न्याय, समानता और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा।;

Update:2025-03-31 16:40 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरेली, उत्तर प्रदेश में आयोजित 'सम्मान एवं अभिनंदन समारोह' में भाग लिया, जहाँ उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा की। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने इंन्वर्टिस विश्वविद्यालय में छात्रों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने से राज्य में न्याय, समानता और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा।

पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि समान नागरिक संहिता का उद्देश्य सभी नागरिकों को एक समान अधिकार देना है, जिससे समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता का माहौल बने। इस कदम से न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश में एकता और अखंडता को बल मिलेगा। उन्होंने इस पहल को ऐतिहासिक और समावेशी बताया, जो सभी धर्मों, जातियों और समुदायों को समान दर्जा देने में मदद करेगी।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज देश को समान नागरिक संहिता की जरूरत है उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश पर लागू की दी गई है समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, और मुख्यमंत्री की पहल को लेकर उत्साह देखा गया।

मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर चलाई गोलियां

पुष्कर सिंह धामी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार में राम मंदिर का निर्माण नही हुआ बल्कि कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई । कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम,क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य,सासंद छत्रपाल सिंह गंगवार ,कैबिनेट मंत्री अरुण कुमार , जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ,सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News