Bareilly News: दो समुदायों के बीच बवाल, कई घायल: लड़की को भगाने का विरोध; पथराव और फायरिंग की भी सूचना

Bareilly News: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और दोनों ओर से पथराव की घटनाएं हुईं।साथ ही, फायरिंग की भी खबरें सामने आई हैं।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-31 21:58 IST

 Clashes between two communities in Bareilly many people injured

Bareilly News:  बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और दोनों ओर से पथराव की घटनाएं हुईं।साथ ही, फायरिंग की भी खबरें सामने आई हैं। यह घटना तब घटी जब एक हिंदू युवक ने एक मुस्लिम युवती को अपने साथ भगा लिया। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ सड़क पर उतर आए, और माहौल गरमा गया।फायरिंग में वाजिद, रशीद और नावेद नाम के तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है।

उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोग सड़कों से हटने लगे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थिति को लेकर तनाव अब भी बना हुआ है, और दोनों समुदायों के बीच बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जावेद अली ने बताया कि अनिल यादव ,आशुतोष ,पंकज , छोटू यादव और नेत्रपाल सहित सौ लोगो ने मिलकर उनके नाना और मामा को होली मारी है ।लड़की वाला मामला निपट चुका है यह लोग चुनाव के बाद से ही हम लोगो से रंजिश रखते है ।सब लोगो ने घर में घुसकर महिलाओ के साथ भी मारपीट की है ।सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जहां घायलों को इलाज चल रहा है

Tags:    

Similar News