Bareilly News: चाऊमीन के ठेले पर लगी आग में जली छात्रा की इलाज के दौरान हुई मौत,दो का चल रहा है इलाज

Bareilly News: छात्रा की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो उसके घर में कोहराम मच गया ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।;

Update:2025-03-30 09:42 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: सोमवार को मीरगंज के सिरौली चौराहे पर चाऊमीन के ठेले पर हुए सिलेंडर हादसे में कई लोग घायल हो गए थे जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सीएचसी से डाक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया था ।घायलों मे एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है ।जैसे ही छात्रा की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो उसके घर में कोहराम मच गया ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।

जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज के सिरौली चौराहे पर सोमवार को एक चाऊमीन की ठेले पर सिलेंडर फट गया जिसमें चाऊमीन संचालक राम प्रकाश सहित बारह वर्षीय मीनाक्षी पुत्री नन्हे निवासी नौसना चार वर्षीय ख़ुशी पुत्र विनोद तथा महेंद्र पुत्र मूलचंद निवासी करनपुर घायल हो गए थे आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए मीरगंज सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने खुशी , मीनाक्षी और रामप्रकाश का प्राथमिक उपचार करके उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।शनिवार की शाम बारह वर्ष की मासूम मीनाक्षी आखिरकार अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मौत हो गई ।मीनाक्षी की मौत की सूचना जैसे ही मिली तो उसके घर में कोहराम मच गया ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया ।

बता दे मृतक छात्रा मीनाक्षी दो भाइयों में एकलौती बहन थी मीनाक्षी के पिता मीरगंज में एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। मासूम मीनाक्षी की मौत की खबर से परिवार को झकझोर के रख दिया

Tags:    

Similar News