Bareilly News: झुमका तिराहे के पास तीन दुकानों में लगी आग ,दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ,जाने मामला

Bareilly News: आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुुची और कड़ी मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया ।;

Update:2025-03-31 19:28 IST

Bareilly News

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में झुमका तिराहे पर सोमवार को तीन दुकानों में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग बुझाई,आग लगने से दुकानों में लाख लाखो का सामान जलकर राख हो गया ,गनिमत रही कि आग पास मे स्थित पेट्रोल पंप तक नही पहुंच पाई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था ।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के झुमका चौराहे पर सोमवार को दोपहर तीन दुकानों पर आग लगने से हड़कंप मच गया जानकारी के मुताबिक झुमका तिराहे पर पेट्रोल पंप के पास परसखेड़ा गांव निवासी हबीब खां की परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स की दो अलग अलग दुकानें है वही पास मे तस्लीम खान की भी परचून की दुकान है ,दोपहर के बारह बजे के आसपास हबीब खां की परचून की दुकान में किसी तरह से आग लग गई जिसके पास आग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के साथ दूसरे की परचून की दुकान में फेल गई ।जब लोगो ने दुकानों के ऊपर से धुआं उठते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए तुरंत लोगो ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी ।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुुची और कड़ी मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया । दमकल ने जबतक दुकान पर लगी आग पर काबू पाया तबतक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया ।गनिमत रही की आग पास मे स्थित पेट्रोल पंप तक नही फैली नही तो बड़ा हादसा हो सकता था , आग लगने की सूचना पर दुकान पर पहुंचे दुकान मालिको के होश उड़ गए , ईद के दिन उनकी दुकान पर आग लगने से पीड़ित गहरे सदमे में है ।

Tags:    

Similar News