Bareilly News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशा तस्करों पर कसा शिकंजा ,चार तस्कर भेजे जेल
Bareilly News: आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया गया ।;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: बरेली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने पांच किलो 924 ग्राम अवैध गांजा पचास हज़ार 620 रुपए नगदी और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया गया ।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि डेलापीर मंडी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति नशे का सौदा कर रहे हैं ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोहन उर्फ शिवा निवासी बाराबंकी और वैभव उर्फ़ दीपक निवासी लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से पुलिस को दो किलो 330 ग्राम गांजा 23920 रुपए और मोबाइल फोन बरामद हुए पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वह ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों को गंजा की सप्लाई करते थे ।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे अंडरपास के पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही है मौके पर पहुंची टीम ने गोविंद कुमार निवासी बाराबंकी रोशन जायसवाल उर्फ गुलशन निवासी सफदरजंग जिला बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया दोनो के पास से पुलिस को तीन किलो 594 किलो गांजा 26700 रुपए नगदी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल के जरिए ऑर्डर लेकर ग्राहक तक नशे की खेप पहुंचने का काम करते थे।
इज्जत नगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पकड़े गए चारों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करके उन्हें जेल भेज दिया गया ।