Bareilly News: पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Bareilly News: एक पेड़ पर किशोरी का शव दुपट्टे से लटका मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर परिजनों मे हड़कंप मच गया।;

Update:2025-04-01 14:36 IST

पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव  (photo: social media )

Bareilly News: जिले में किशोरी का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। किशोरी सुबह से घर से गायब थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। वही मामले की जांच शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।

थाना शेरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में सोलह वर्षीय नीतू नाम की किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर दोनो परिवार मे कई बार विवाद हुआ। किशोरी के पिता ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है ।किशोरी सुबह से अपने घर से गायब बताई जा रही थी, जिसके बाद परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। तभी एक पेड़ पर किशोरी का शव दुपट्टे से लटका मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर परिजनों मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए।

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही

पुलिस का कहना है कि अभी तक परिवार की तरफ से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ,पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Tags:    

Similar News