Moradabad News: पेट्रोल भराने गए युवक पर रंजिश में हमला, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

Moradabad News: सूचना मिलते ही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Report :  Shahnawaz
Update:2024-12-12 10:57 IST

पेट्रोल भराने गए युवक पर रंजिश में हमला  (photo: social media )

Moradabad News: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते युवक पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव बिसाहट निवासी राजवीर ने बताया उनका कटघर बलदेवपुरी निवासी चाचा संजीव से प्रापर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा है। कल शाम वह मूंढापांडे स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गए थे। तभी उसके चाचा संजीव के बेटे रितिक ने पाकबड़ा के हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र के बेटे आयुष व एक अज्ञात युवक के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गया। किसी तरह पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवकों ने उसे बचाया।

हमलावरों की तलाश शुरू

सूचना मिलते ही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं।

अचानक हुए हमले से राजवीर जब तक कुछ समझ पाता रितिक और उसके साथी हिस्ट्री शीटर और साथ में आए दो और बदमाशों ने ताबड़ तोड़ वार करने शुरू कर दिए। जब मारपीट पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लड़कों ने देखी तो राजवीर को बचाने पहुंचे, फिर पुलिस के आने से पहले ही बदमाश पेट्रोल पंप से धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस सी सी टी वी की मदद से उन बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News