Raebareli News: रायबरेली शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित तीन वकीलों को भेजा गया जेल, कोर्ट पहुंचकर किया सरेंडर

Raebareli News: हाई कोर्ट के आदेश पर शेष तीनों अधिवक्ताओं ने बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले अधिवक्ताओं के कोर्ट में सरेंडर करने की जानकारी किसी को नहीं दी गई ।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-12-12 07:29 IST

रायबरेली शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित तीन वकीलों को भेजा गया जेल   (photo; social media )

Raebareli News: कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने करीब 16 साल बाद अदालत की अवमानना के मामले में सरेंडर कर दिया। बुधवार को आत्मसमर्पण करने पर श्रीवास्तव सहित तीन लोगों को सीजेएम ने जिला जेल भेज दिया। आत्मसमर्पण को लेकर दिनभर कचहरी में अफरा- तफरी का माहौल रहा और भारी संख्या में अधिवक्ता भी वहां पर लामबंद दिखे।

अधिवक्ता एवं शहर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, रामू त्रिपाठी, गोपाल खन्ना, को कोर्ट में आत्मसमर्पण के दौरान अधिवक्ता की भारी भीड़ देखने को मिली। वर्ष 2008 में अधिवक्ता रमेश चतुर्वेदी, पीपी तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, रामू त्रिपाठी व गोपाल खन्ना के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाते हुए अवमानना का मामला हाई कोर्ट को संदर्भित किया गया था। इसी दौरान रमेश चतुर्वेदी व पीपी तिवारी की मृत्यु हो गई। मामले में अधिवक्ता को तीन माह के कारावास की सजा सुनाई गई थी।

अदालत में आत्मसमर्पण

हाई कोर्ट के आदेश पर शेष तीनों अधिवक्ताओं ने बुधवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले अधिवक्ताओं के कोर्ट में सरेंडर करने की जानकारी किसी को नहीं दी गई ।अधिवक्ताओं की कोर्ट में समर्पण पर जैसे ही जानकारी हुई उनके साथी वकीलों की भीड़ जुट गई। कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि 16 साल पुराना मामला था, इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष भी नामित थे आज धीरज श्रीवास्तव को कोर्ट में समर्पण करने पर जेल भेज दिया गया है। पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

Tags:    

Similar News