Etah News: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
Etah News: पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे में शामिल आयशर कैंटर के चालक की तलाश जारी है।;
तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर (फोटो: सोशल मीडिया )
Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गंज रोड स्थित रामनगर गांव के समीप देर रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 35 वर्षीय बाइक सवार अनुज पुत्र रणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अनुज, जो धारिकपुर गांव का निवासी था, एटा से अपने गांव लौट रहा था।
हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने रामनगर गांव के पास उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। रामनगर निवासी रामसेवक पहलवान ने तत्काल इस घटना की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी।
घर में मचा कोहराम
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात प्रभारी अमित कुमार मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुज की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवारवालों को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। इस घटना ने क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे में शामिल आयशर कैंटर के चालक की तलाश जारी है।
इससे पहले स्कूटी और बाइक की टक्कर हुई थी जिसमें एक युवक की मौत हुई थी। बाइक सवार दम्पति भी घायल हुए थे। यह घटना एटा कोतवाली के देहात क्षेत्र में हुई थी। इस घटना में युवक की शादी तीन साल पहले हुई थी। बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों के मन में दहशत भर दी है।