Etah News: बहन के घर घूमने गये युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा दर्दनाक हादसा, जानकर कांप जाएंगे
Etah News: मरथरा कस्बे में एक अज्ञात युवक का कंकाल सडी गली हालत में पड़ा मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। अब उसकी शिनाख्त हो गई है।;
Etah News: जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मरथरा कस्बे में वहन के घर घूमने गये युवक का सडा गला कंकाल एक खाली प्लाट में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के कंकाल की शिनाख्त कासगंज निवासी युवक के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि मरथरा कस्बे में एक अज्ञात युवक का कंकाल सडी गली हालत में पड़ा मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
काफी प्रयासों के बाद मृतक युवक की शिनाख्त जनपद कासगंज निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है वह 20 तारीख को अपनी वहन के यहाँ गया था 24 तारीख को वह वहां से वापस आया किंतु घर नहीं पहुंचा। यह घटना 5,6 दिन पुरानी लग रही है उसके लिए सिर पर काफी चोट के निशान है गले की हड्डियां दिख रही है तथा शरीर का काफी मांस गायव है हाथ व पेर बंधे हुए हैं जेव में पैसे है बैंग में कपड़े आदि सामान भी है।
जानकारी पर पता चला कि मृतक एटा मंडी में पल्ले दारी करता है।
पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है घटना के खुलासे के लिए कोतवाली देहात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं तथा वह सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है पुलिस घटना की सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच करा रही है। इस पूरे मामले में विशेष बात यह है कि मृतक युवक का शव आबादी के इलाके में खाली प्लॉट में मिला और वह सड़ता रहा किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी कि यह शव कहां से आया यह अभी तक पता नहीं चल सका है।