Etah News: विद्युत करंट लगने से 40 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Etah News: प्रेम सिंह के करंट की चपेट में आते ही उनके परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।;
Farmer Died due to Electric Shock ( Photo- Social Media)
Etah News: थाना अवागढ़ क्षेत्र के कस्बा निवासी 40 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र किशन लाल की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 29 जनवरी, बुधवार दोपहर की है, जब प्रेम सिंह अपने खेतों में लगे समरसेबल की विद्युत वायरिंग ठीक कर रहे थे। अचानक करंट लगने से वह अचेत होकर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
प्रेम सिंह के करंट की चपेट में आते ही उनके परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया।
थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शाम 5:45 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि विद्युत लाइन में कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी।
गांव में शोक की लहर, परिवार बेहाल
प्रेम सिंह की अचानक मौत से गांव में गम का माहौल है। उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रेम सिंह अपने परिवार का सहारा थे, उनकी असमय मृत्यु से घर में संकट की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि परिवार का जीवनयापन सुचारू रूप से चल सके। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग से तुरंत अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली राहत की धनराशि तथा मिलने वाले 5 लाख रुपए शीघ्र दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी एटा से की है।