Etah News: नींद का झोंका बना हादसे का कारण, महिला की मौत, दो बच्चियां घायल

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में घटे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।;

Update:2025-04-09 11:06 IST

नींद का झोंका बना हादसे का कारण, महिला की मौत, दो बच्चियां घायल (social media)

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में घटे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार चला रहे व्यक्ति को नींद का झोंका आ गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने हुआ। हरियाणा नंबर की सियाज कार (HR 02 AL 9852) को चला रहे मुकेश को आज अचानक नींद का झोंका आ गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खाई में जा गिरी। कार में सवार मीनू (35 वर्ष), पत्नी मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 10 वर्षीय शिवानी पुत्री मुकेश और 5 वर्षीय मासूम सुहानी पुत्री सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद कार सवारों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

परिवार में छाया मातम

सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खाई में पलटी कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। कार चालक मुकेश ने बताया कि वे सभी कार में सवार होकर राठौर पूरा, जिला जालौन से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया मृतिका के शव का पचरामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News