Etah News: घर से नाराज होकर युवक ने नहर में कूदकर की आत्महत्या, 24 घंटे बाद मिला शव
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह से परेशान एक 24 वर्षीय युवक ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।;
young man committed suicide by jumping (Social media)
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह से परेशान एक 24 वर्षीय युवक ने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना पिलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अर्थरा नहर पुल की है, जिसने परिजनों व पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अमित कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला बर्मा नगर का निवासी था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम उसका घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया और सीधे अर्थरा नहर पुल पहुंचकर नहर में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को नहर में कूदते देखा, तो तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया, जो लगातार 24 घंटे तक चला। आखिरकार गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की असामयिक मौत से मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था, हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही हो सकेगी।