Etah News:पत्रकारों से अभद्रता के विरोध में एटा मेडिकल कॉलेज पर धरना, रात 12 बजे प्रशासनिक मजिस्ट्रेट जांच व डाक्टर को हटाने की कार्रवाई पर धरना समाप्त

Etah Newsसदर विधायक व सीएमएस के भविष्य में पुनरावृति न होने के अनुरोध पर शांत हुये पत्रकार;

Update:2025-04-05 10:13 IST

पत्रकारों से अभद्रता के विरोध में एटा मेडिकल कॉलेज पर धरना  (photo: social media )

Etah News: वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज, एटा में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दोपहर 1 बजे कॉलेज के डॉक्टर और स्टाफ द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। घटना से क्षुब्ध पत्रकार मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। घटना की जानकारी प्राचार्य रजनी पटेल को दी गई, लेकिन उनके संज्ञान न लेने पर पत्रकारों ने अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त को फोन पर शिकायत की। इसके दो घंटे बाद प्राचार्य मौके पर पहुंचीं लेकिन पत्रकारों से बिना संवाद किए अंदर चली गईं, जिससे पत्रकारों में रोष और बढ़ गया।

नाराज पत्रकारों ने 'रजनी पटेल मुर्दाबाद' के नारे लगाए। इसके बाद प्राचार्या रजनी पटेल और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. चंद्रा ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन पत्रकारों की मांग थी कि डॉक्टर अंकित शर्मा माफी मांगे और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। इस दौरान कई बार बातचीत का प्रयास हुआ, किंतु समाधान नहीं निकल सका लगातार धरने के चलते पत्रकारों में बढते आक्रोश और बढ रही संख्या से जिला प्रशासन हरकत में आया रात्रि 11 बजे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय टीम का गठन किया और यह सूचना लेकर उप जिलाधिकारी सदर मौके पर पहुंच गए।

पत्रकारों के धरने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक विपिन वर्मा, एसडीएम सदर मन मोहन गुप्ता , प्राचार्य रजनी पटेल और सीएमएस डॉ. चंद्रा के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टर अंकित शर्मा को लैब से हटाने और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जिलाधिकारी द्वारा देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पत्रकारों ने रात्रि 12 बजे कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया।

जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम गठित करने की बात बताई है जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश मैडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस चंन्द्रा, सीएमओ कार्यालय से एक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा दो पत्रकारों को शामिल किया गया है टीम गठित करने का निर्णय जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन द्वारा लिया है और आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्राचार्य रजनी पटेल तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस चंद्रा द्वारा भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न होने देने का आश्वासन भी दिया है समझौते के समय प्रमुख रूप से संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा आर बी दुबे प्रमोद लोधी राकेश कश्यप सचिन यादव नितेश यादव संदीप शर्मा विपिन यादव वैभव वार्ष्णेय अमोल श्रीवास्तव शिवम कश्यप आर वी गुप्ता प्रदीप वर्मा उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News