Etah News: एटा मेडिकल कॉलेज में महिला से छेड़छाड़, जांच में जुटी पुलिस
Etah News: महिला एक मरीज के साथ इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। आरोप है कि वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने महिला से छेड़छाड़ की।;
etah news
Etah News: जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित बीरांगना अवंती बाई स्वशासी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के चलते चर्चा में है। ताजा मामला शनिवार शाम का है, जब इलाज कराने आई एक महिला के साथ मेडिकल कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड ने अश्लील हरकत कर दी। इस घटना के बाद कॉलेज के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा हुआ और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला एक मरीज के साथ इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। आरोप है कि वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने महिला से छेड़छाड़ की। महिला के साथ आई आशा कार्यकर्ता ने जब यह देखा तो उसने गार्ड को पकड़ लिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई। महिला ने सरेआम गार्ड को अपमानित किया, लेकिन वहां मौजूद अन्य सुरक्षा गार्ड तमाशबीन बने रहे और किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पीड़िता ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वहीं महिला ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रजनी पटेल को इस घटना की लिखित शिकायत भी सौंपी है। आरोपी सुरक्षा गार्ड फरार बताया जा रहा है और कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नहीं वहीं ग्राम नूरपुर निवासी महिला ने बताया कि उसकी भाभी के डिलीवरी होनी थी जिसे उसने दो तारीख को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सक बीते दिन डिलीवरी होने से मना कर दिया उनके द्वारा काफी लापरवाही से डिलीवरी कराई गई जिस कारण बच्चा तथा जच्चा दोनों की जान खतरे में आ गई उन्हें बच्चों को सफाई में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलेज में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं। पीड़िता ने आरोपी गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।