Etah News: गुंडों से परेशान पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

Etah News: मारपीट व फसल बर्बादी की धमकी से दहशत में महिला, न्याय की मांग;

Update:2025-04-05 22:27 IST

Etah News (Photo: Social Media)

Etah News: मलावन थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पीड़िता गुंडों की लगातार धमकियों और मारपीट से त्रस्त होकर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। महिला का आरोप है कि गांव के ही रवि और अर्जुन पुत्रगण सूबेदार सिंह, लोगश्री और राधा ने फरवरी माह में उसके घर में जबरन घुसकर मारपीट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

घटना के बाद पीड़िता का प्राथमिक उपचार तो कराया गया, लेकिन पुलिस ने आधी-अधूरी कानूनी कार्रवाई कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। इससे आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए। महिला ने बताया कि 21 मार्च 2025 को इन लोगों ने दोबारा उसके घर में घुसकर हमला किया। उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और 112 पुलिस मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़िता को बचाया गया।

इस हमले में महिला की आंख और नाक में गंभीर चोटें आईं, खून बहने लगा, लेकिन थाने की पुलिस ने न तो मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा लिखा और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की। पीड़िता का कहना है कि उल्टा उसे ही धमकाया जा रहा है, जबकि उसका चेहरा घायल है और वह न्याय के लिए भटक रही है।

अब आरोपी महिला को उसकी आधा बीघा से भी कम गेहूं की फसल काटने से भी रोक रहे हैं और फसल में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं। महिला का आरोप है कि थाने की पुलिस इन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए और अर्जुन और रवि नमक दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिला ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होगी।

Tags:    

Similar News