Etah News: एटा में अष्टमी पर गूंजा भक्ति का जयघोष, श्रीराम दरबार से मां पथवारी मंदिर पर हुए भव्य आयोजन
Etah News:राम दरबार में डीएम, एसएसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने की आरती, श्रद्धालुओं ने किया रामचरितमानस पाठ में सहभाग;
Etah News (Photo: Social Media)
Etah News: चैत्र नवरात्र की अष्टमी शनिवार को जिले भर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एटा नगर में विभिन्न मंदिरों में भव्य धार्मिक आयोजन हुए। जीटी रोड स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में एटा नगर पालिका परिषद के सौजन्य से अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ और पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डीएम प्रेमरंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीराम कथा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भक्त जनों ने मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था, और कीर्तन मंडली द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों व सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और राम नाम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमानहो गया कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, एटा के प्रसिद्ध मां पथवारी मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, हनुमानगढ़ी, और अन्य मंदिरों में भी अष्टमी के अवसर पर भव्य झांकियों, हवन, भजन-कीर्तन और कन्या पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। भक्तों ने देवी मां के दरबार में माथा टेका और सुख-शांति की कामना की।
विधायक विपिन वर्मा डेविड ने बताया कि चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है, क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है, जिसे रामनवमी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक हैं नगरवासियों ने इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नवरात्र व्रत के अंतिम दिन मां दुर्गा और भगवान श्रीराम का पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।