Etah News: आम के पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
Etah News: शनिवार देर रात बाइक से गांव पहुंचा था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह उसकी बाइक आम के पेड़ के पास खड़ी मिली और शव पेड़ से बेल्ट के सहारे लटका हुआ था।;
etah news
Etah News: ज़िले के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव हत्सारी में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को आम के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विवेक के रूप में हुई, जो गुरुग्राम में एक कोरियर कंपनी में कार्यरत था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विवेक ने गांव लौटने की जानकारी अपने परिवार को नहीं दी थी।
जानकारी के अनुसार विवेक शनिवार देर रात बाइक से गांव पहुंचा था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह उसकी बाइक आम के पेड़ के पास खड़ी मिली और शव पेड़ से बेल्ट के सहारे लटका हुआ था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूत्रों के अनुसार विवेक का गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर घर और समाज में तनाव की स्थिति बन गई थी। माना जा रहा है कि इसी तनाव में आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले को कई पहलुओं से जांच रही है।
अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, परिजनों ने किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह वास्तव में आत्महत्या थी या फिर किसी गहरे राज़ पर पर्दा डालने की कोशिश? पुलिस की जांच इस रहस्य से पर्दा उठाएगी, लेकिन फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।