Etah News: वर्दी में नशे का नजारा, एटा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का शराब खरीदते वीडियो वायरल

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी वर्दी में ही खुलेआम देशी शराब का पऊआ और गिलास खरीदते हुए नजर आ रहा है।;

Update:2025-04-08 23:00 IST

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी वर्दी में ही खुलेआम देशी शराब का पऊआ और गिलास खरीदते हुए नजर आ रहा है। यह घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड चुंगी तिराहे की बताई जा रही है, जहां यह पुलिसकर्मी अधिक सडक टूटी होने और जाम लगने के चलते ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं । हैरानी की बात यह है कि यह स्थान महिला थाने से ज्यादा दूर नहीं है और यह शहर का प्रमुख व्यस्त तिराहा माना जाता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी न केवल शराब खरीद रहा है, बल्कि वह अपने साथी के साथ वहीं पास में पीने की तैयारी में भी है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब कानून की रक्षा करने वाले खुद नियमों का उल्लंघन करें, तो आम जनता क्या उम्मीद करे? ड्यूटी के दौरान नशा करना न सिर्फ अनुशासनहीनता है, बल्कि यह पूरे पुलिस तंत्र की छवि को धूमिल करने वाला है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई बाहरी पुलिसकर्मी नहीं है, बल्कि वही जवान हैं जो रोज इसी तिराहे पर ट्रैफिक और कानून व्यवस्था संभालते हैं। जब ऐसे प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी इस तरह का आचरण कर रहे हैं, तो जिले के अन्य हिस्सों में हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अब सवाल यह है कि इन वर्दीधारी शराबियों पर कार्रवाई कौन करेगा? क्या जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर सख्त कदम उठाएंगे, या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा? जनता को उम्मीद है कि इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन सक्रियता दिखाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई करेगा।

Tags:    

Similar News