Etah News: दीवानी कोर्ट का नजारा, जहां भिड़ गए दो पक्ष

Etah News: बताते हैं विवाद की शुरुआत एक वकील और उसके मुवक्किल के बीच । बहस इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।;

Update:2025-04-10 17:14 IST

Etah News: कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित दीवानी न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दहेज उत्पीड़न के एक मामले की सुनवाई के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते परिसर के भीड़ भरे माहौल में जो हालात हुए सब हैरान थे। किसी को समझ नही आ रहा था। इस दौरान लात-घूंसे और बेल्ट तक चल गए।

पूरा मामला जलेसर न्यायालय कोर्ट में चल रहे दहेज उत्पीड़न मामले से जुड़ा बताया जा रहा है। इस दौरान अधिवक्ताओं के चैंबर में भी तोड़फोड़ की गई और कुर्सियां तक तोड़ दी गईं। पैरवी कर लौट रहे अधिवक्ता अवधेश गुप्ता के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। वकीलों में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। बताते हैं विवाद की शुरुआत एक वकील और उसके मुवक्किल के बीच । बहस इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।

इस संबंध में अधिवक्ता ने बताया एटा निवासी लड़की पक्ष शहरून और अलीगढ़ निवासी लड़के पक्ष के बीच पारिवारिक हिंसा का विवाद चल रहा था जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली नगर भेजा गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना दीवानी परिषद में जिस स्थान पर घाटी उससे थोड़ी दूर पर ही पुलिस पैकेट भी तैनात थी। इस बवाल के बाद दीवानी न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं में रोष फैल गया है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

Tags:    

Similar News