Etah News: दिनदहाड़े 50 हज़ार की लूट, जनपद में बेखौफ लुटेरे

Etah News: वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे अपने एक अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गए। घटना से घबराया मुनीम तुरंत दुकान पहुंचा और घटना की जानकारी तुरंत व्यापारी नीरज गुप्ता को दी।;

Update:2025-04-11 16:27 IST

दिनदहाड़े 50 हज़ार की लूट, जनपद में बेखौफ लुटेरे (Photo- Social Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के वली मौहम्मद चौराहा के पास जैन गली पर दिन-दहाड़े दो वाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम से 50 हजार रुपये की नगदी को लूट कर जनपद की कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। एटा जनपद में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े सरे बाजार वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। ताज़ा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र में आज का है, जहां बालाजी कन्फेक्शनरी के मुनीम से बदमाशों 50 हज़ार रुपये की लूट कर फरार हो गए ।

हथियार दिखाकर 50 हजार की नकदी की लूट

लुटे युवक उदय पाल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार,वह व्यापारी नीरज गुप्ता की दुकान बालाजी कन्फेक्शनरी का मुनीम है वह उदय पाल सिंह एक दुकान से पैसे लेकर दूसरी दुकान पर देने जा रहा था जैसे ही वह कोतवाली नगर क्षेत्र के बली मोहम्मद चौराहे के पास स्थित जैन गली के नज़दीक पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए दो अज्ञात वाइक सवार लुटेरों ने उसे रोक लिया और हथियार दिखाकर जबरन 50 हजार की नकदी लूट ली।

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे अपने एक अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गए। घटना से घबराया मुनीम तुरंत दुकान पहुंचा और घटना की जानकारी तुरंत व्यापारी नीरज गुप्ता को दी। व्यापारी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पटियाली गेट चौकी क्षेत्र की पुलिस और कोतवाली नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लुटेरों की तलाश शुरू

दिनदहाड़े शहर के बीच हुई इस लूट की वारदात ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने पुलिस से तुरंत लूट का खुलासा करने और प्रशासन से व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। कोतवाली नगर पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त की कमी के चलते अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

Tags:    

Similar News