Etah News: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो किशोरों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Etah News: दोनों किशोर पैदल जा रहे थे तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मृत किशोर की पहचान 14 वर्षीय रजत के रूप में हुई है।;

Update:2025-04-13 11:40 IST

etah news

Etah News: जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक एटा से फर्रुखाबाद जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे दो किशोरों को रौंद दिया। यह घटना जैथरा कस्बे के नायरा पेट्रोल पंप के सामने हुई। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना क्रम के अनुसार, दोनों किशोर पैदल जा रहे थे तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। मृत किशोर की पहचान 14 वर्षीय रजत के रूप में हुई है। रजत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय दिव्यांशु की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायल किशोर को तत्काल मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही जैथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ मौके पर पहुंचे और मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है बस चालक मौके से बस छोडकर फरार हो गया। दोनों किशोर जैथरा थाना क्षेत्र के गांव खेतुपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो फिलहाल कस्बा जैथरा के ही मौहल्ला नेहरू नगर में रह रहे थे।

इस हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए तथा आस पास के अतिक्रमण को हटाया जाये ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।

Tags:    

Similar News