Etah News: एटा में सीडीओ का गौशाला निरीक्षण किसी की सराहना किसी को फटकार किसी का वेतन काटा
Etah News: भदुआ गौशाला निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीवीओ डॉ. प्रभात कुमार अनुपस्थित मिले और गौवंशों की चिकित्सा संबंधी कोई अभिलेख या पंजिका उपलब्ध नहीं कराई गई।;
Etah News
Etah News: एटा। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने रविवार को जनपद की तीन गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भदुआ (विकासखंड निधौलीकलां), पवास (विकासखंड शीतलपुर) और मलावन स्थित गौशालाओं की स्थिति की जांच की गई, जिसमें दो स्थानों पर भारी अनियमितताएं पाई गईं।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने गाय का पूजन कर गुड भी खिलाया गया
भदुआ गौशाला निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीवीओ डॉ. प्रभात कुमार अनुपस्थित मिले और गौवंशों की चिकित्सा संबंधी कोई अभिलेख या पंजिका उपलब्ध नहीं कराई गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डॉ. प्रभात कुमार का एक दिन का वेतन रोके जाने और ग्राम पंचायत सचिव फुलवारी सिंह को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए गए।
शीतलपुर की पवास गौशाला में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार और ग्राम पंचायत सचिव इमरान अली मौके से गायब रहे। अभिलेख अधूरे पाए गए। दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 13 अप्रैल का वेतन रोकने के आदेश दिए गए।
मलावन स्थित गौशाला में व्यवस्था बेहतर मिली। डॉक्टर जितेंद्र सिंह और खंड विकास अधिकारी उमेश चंद्र अग्रवाल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। अभिलेख अद्यतन थे और ताजे पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त पाई गई। दोनों अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा की गई।
सीडीओ ने निरीक्षण उपरांत कहा कि तीनों गौशालाओं में पशु चिकित्सा सेवाओं की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। यह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण स्थापित कर व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करें।