Etah News: अधिवक्ताओं ने एसडीएम व तहसीलदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कोर्ट का किया बहिष्कार

Etah News: अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर लगाये भ्रष्ट कार्य शैली के आरोप एक सप्ताह का बहिष्कार;

Update:2025-04-09 19:03 IST

Etah News (Image From Social Media)

Etah News: एटा जनपद की तहसील जलेसर में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा बुधवार को बार सभागार में एक आपात बैठक आहूत की गयी। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी भावना विमल की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए एसडीएम व तहसीलदार न्यायालयों का एक सप्ताह के लिए कार्य बहिष्कार किए जाने की घोषणा की गयी है।तहसीलबार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने बताया कि बुधवार को तहसील बार के सभागार में अधिवक्ताओं की एक आपात बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी भावना विमल एवं तहसीलदार की भृष्ट कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए इनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिये गये है।

बैठक में चेतावनी बतौर एक सप्ताह के लिए एसडीएम प्रशासन व तहसीलदार न्यायालयों के कार्यों का बहिष्कार किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह के अन्दर एसडीएम भावना विमल द्वारा रवैया नही बदला गया तो बार एसोसिएशन एसडीएम भावना विमल व तहसीलदार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर दौनो न्यायालयों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश होगी। जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम जलेसर एवं जिला प्रशासन एटा की होगी।

बैठक में- अध्यक्ष रामनिवास सिंह, महासचिव गौरव जादौन, सुनील दीक्षित, विजय कुमार सिंह, रमेश पाल सिंह, हुतेन्द्र पाल सिंह, राजेश शर्मा, केपी सिंह यादव, जेपी सिंह, द्विजेंद्र यादव, सुनील यादव, राम प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र देव पाठक, सुदेश पाठक,रामदेव यादव,दयाराम यादव, राजीव सिंघल,राहुल यादव आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

पूर्व में भी हो चुका है SDM भावना विमल के कोर्ट का बहिष्कार

जलेसर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा बुधवार से एक सप्ताह के लिए एसडीएम भावना विमल के न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया जाना कोई नई बात नही है। एसडीएम भावना विमल की कार्यप्रणाली को लेकर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व में गत 13 नवम्बर 2024 से 09-01-2025 तक उपजिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय का भी कार्य बहिष्कार किया गया था। उक्त अवधि में पीसीएस भावना विमल ही उपजिलाधिकारी न्यायिक जलेसर पद पर आसीन थी। जिनकी कार्य प्रणाली के विरोध में अधिवक्ताओं को यह निर्णय लेना पड़ा था। गत 08 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा भावना विमल को उपजिलाधिकारी न्यायिक से प्रशासन पद पर ट्रांसफर कर दिये जाने के बाद अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार समाप्त कर कार्य प्रणाली सुधारने का मौका दिया गया था। मगर एसडीएम भावना विमल की कार्य प्रणाली में कोई बदलाब नही आया है। परिणामस्वरूप अधिवक्ताओं द्वारा अब एसडीएम प्रशासन कोर्ट का बहिष्कार कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News