Etah News: संयुक्त प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन में देश के कोने-कोने से पहुंचे पत्रकार

Etah News: निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए चर्चित अनिल तिवारी ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इसके खतरों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-02-02 20:10 IST

Etah News

Etah News: एटा जनपद मुख्यालय पर आयोजित राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिकी विकास प्रदर्शनी – एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन (प्रिंट मीडिया) का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय "सोशल मीडिया: पत्रकारिता के लिए चुनौती या अवसर" रहा, जिस पर देश के प्रख्यात पत्रकारों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

अनिल तिवारी: निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता के पुरोधा

कार्यक्रम का उद्घाटन देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और 'दैनिक सामना' के संपादक अनिल तिवारी ने किया। अपने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए चर्चित अनिल तिवारी ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इसके खतरों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।उन्होंने कहा," नोटबंदी के समय ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ जैसी अफवाहें सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैलीं कि मुख्यधारा मीडिया को भी प्रभावित कर दिया। पत्रकारिता अब तथ्यों की जगह ‘कबूतर रिपोर्टिंग’ की ओर बढ़ रही है, जहां बिना सत्यापन के खबरें प्रसारित की जा रही हैं।

"अनिल तिवारी ने आगे कहा,"सोशल मीडिया ने एक नई पत्रकारिता संस्कृति को जन्म दिया है, लेकिन इसकी विश्वसनीयता सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। आज डिजिटल क्रांति ने खबरों की दिशा और दशा को बदल दिया है, लेकिन यह जरूरी है कि हम पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखें और तथ्यों की पुष्टि किए बिना खबरों को प्रसारित न करें।"

मुकुंद शाही: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सशक्त हस्ताक्षर

दिल्ली से पधारे वरिष्ठ पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दिग्गज मुकुंद शाही ने कहा कि"पत्रकारिता सिर्फ खबरें देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज का दर्पण होती है। आज सोशल मीडिया ने पत्रकारिता की गति बढ़ा दी है, लेकिन इसके कारण फेक न्यूज की समस्या भी गंभीर हो गई है।"उन्होंने कहा,"खबर सबसे पहले देने की होड़ में कई बार मुख्यधारा मीडिया भी फेक न्यूज का शिकार हो जाता है। हमें यह समझना होगा कि पत्रकारिता की असली ताकत उसकी विश्वसनीयता में है।

"मुकुंद शाही ने यह भी जोड़ा कि" प्रिंट मीडिया आज भी लोगों के भरोसेमंद सूचना स्रोतों में से एक है, लेकिन सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव इसे चुनौती दे रहा है।"संस्कृति और सुरक्षा का संदेश कार्यक्रम में SBR पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना सहित तीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि यतीक सक्सेना के कसीडो (मार्शल आर्ट) विद्यार्थियों ने आत्मरक्षा और फिटनेस पर जोर देकर जागरूकता फैलाई।

संयुक्त प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका

इस महत्वपूर्ण आयोजन को संयुक्त प्रेस क्लब ने आयोजित किया, जिसकी व्यवस्थाएं प्रमोद लोधी, संदीप शर्मा, मोहसिन मलिक, आर वी गुप्ता, प्रवीन शर्मा, नीतेश यादव, शुभ मिश्रा वैभव वार्ष्णेय अक्षित मिश्रा आदि ने संभाली। मंच संचालन की जिम्मेदारी मिथलेश शर्मा ने निभाई।

प्रमुख अतिथियों और पत्रकारों की भागीदारी

कार्यक्रम में भाजपा नेता हरी किशोर तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रभाकर उपाध्याय, संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा, महामंत्री प्रमोद लोधी, अपर जिला सूचना अधिकारी कमल दीप राजेश दीक्षित, राजाराम यादव, रामनरेश चौहान, उमाकांत तिवारी, विशन पाल, राहुल गुप्ता, अमित मिश्रा, किसान नेता अखिल संघर्षी, दीप्ति चौहान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

सम्मेलन में प्रमुख पत्रकार:

स्वरूप त्रिपाठी (इटावा), अमित मिश्रा (इटावा), सुधीर सक्सेना, गौरव मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह, डीसी वार्ष्णेय, दलवीर सिंह यादव, वैभव पचौरी, राहुल यादव (जलेसर), अशोक कुमार, नितेश यादव, महेश चंद्र वर्मा, उमेश चंद्र निधौली, अनुज कुमार मथुरिया, अकरम खान, दिनेश शर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह, , अमित कुमार डॉ. मनोज भारद्वाज, डॉ. कृष्णा तोमर आदि।

संवाद और विचार-विमर्श का मंच

यह सम्मेलन पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। सोशल मीडिया को पत्रकारिता के लिए चुनौती और अवसर—दोनों के रूप में देखा गया।अंत में संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय, शाहिद पार्क में आगंतुक अतिथियों, पत्रकारों और साथियों को भोज देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।

Tags:    

Similar News