Etah News: भूमाफियाओं द्वारा लेखपाल से अभद्रता को लेकर दो किसान यूनियन आईं आमने सामने, लेखपाल संघ भी हुआ मुखर
Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर गादुरी में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जाओं को हटबाये जाने को लेकर बुधवार को एक नया मोड़ आ गया है।;
Etah News
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर गादुरी में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जाओं को हटबाये जाने को लेकर बुधवार को एक नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को जहाँ भाकियू भानु द्वारा धरना प्रदर्शन कर लेखपाल की कार्रवाई का विरोध किया गया। वही बुधवार को भाकियू किसान द्वारा एसडीएम जलेसर को ज्ञापन पत्र सौंप अवैध कब्जा हटबाये जाने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की गयी है। वही मंगलवार की शाम लेखपाल संघ द्वारा भी एसडीएम को ज्ञापनपत्र सौंप लेखपाल के हमलावरों को तत्काल जेल भेजे जाने की मांग की गई है। वही एसडीएम द्वारा तहसीलदार के नेतृत्व में निष्पक्ष रूप से पैमायश कराकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने का आश्वासन दिया गया है।
बुधवार को भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गांव जमालपुर गादुरी के सैंकड़ो किसान तहसील आ धमके। किसानों द्वारा एसडीएम भावना विमल को एक ज्ञापन पत्र सौंप कर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटबा कर कब्जा करने वाले दबंगो के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह पिंटू ठाकुर ने बताया कि जलेसर तहसील क्षेत्र के ग्राम जमालपुर गादुरी के सरकारी भूमि के गाटा संख्या 149 व 143 व 99 व 141 पर कुछ दबंग लोगों का अवैध कब्जा है। जिससे सभी ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गाटाओं से निष्पक्षतापूर्वक कब्जा हटवाये जाने तथा अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई है। किसान यूनियन द्वारा निष्पक्षतापूर्वक कार्य नहीं करने पर समस्त किसान भाइयों के साथ भाकियू किसान द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी गयी है।
भाकियू भानु ने लगाया था मुआवजा नहीं दिलाने का आरोप।
तहसील मुख्यालय पर भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में किसानों द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया था। किसानों द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापनपत्र सौंपा गया था।जिसमें गांव जमालपुर गादुरी के उमेश पाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह व सौरव व विक्रम पुत्रगण गिरीशपाल सिंह के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल रजत कुमार शर्मा द्वारा थाना निधौलीकलां में दर्ज कराई गई एफ आई आर को वापिस कराये जाने,जलेसर क्षेत्र के अति वृष्टि से लेखपाल द्वारा मौजा जमालपुर गादुरी मे लगभग 45 व सलेमपुर में 35 लोग मुआवजे से बंचितो को मुआवजा दिलबाये जाने सहित अन्य गांवों से सम्बंधित कई मांगे रखी गयी थी। किसानों द्वारा समस्या का समाधान तीन दिन में नहीं होने पर तहसील में उग्र आन्दोलन करने की चेतवानी दी गयी थी।
यह था किसानों के अवैध कब्जे का मामला। तहसील क्षेत्र के गांव जमालपुर गादुरी निवासी शिकायतकर्ता रामवीर सिंह चौहान पुत्र महावीर सिंह ने ग्रामसभा जमालपुर गादुरी स्थित गाटा संख्या 149/0.284 है0 पोखर,मरघट एवं ऊसर की जमीन पर गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिए जाने की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह से की गयी थी। जिस पर एसडीएम द्वारा राजस्व लेखपाल रजत कुमार शर्मा, चकबन्दी लेखपाल अनिल कुमार सिंह एवं चकबन्दीकर्ता नरेश चन्द्र की एक टीम गठित कर मौके पर जाकर पैमायश करायी गयी थी। राजस्व एवं चकबन्दी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रस्तुत की गई पैमायश रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में पोखर सिर्फ लगभग 0.15 है0 रकबे मे ही रह गयी है। लगभग 0.106 है0 पर सार्वजनिक पक्का रास्ता चल रहा है। शेष 0.028 है0 जमीन पर सौरभ व विक्रमसिंह व शिवकुमार व अतुल कुमार पुत्रगण ग्रीषपाल सिंह व राजकुमारी पत्नी गीषपाल सिंह निवासी जमालपुर गादुरी द्वारा जबरन पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
लेखपाल संघ ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार जादौन के नेतृत्व में आशू ठाकुर,जितेन्द्र कुमार,पवन कुमार, बृजेश कुमार,रंजना सिंह,रजत कुमार, कुशलेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह आदि अनेक लेखपालों द्वारा एसडीएम भावना विमल को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि गत 15 फरवरी 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस जलेसर में ग्राम जमालपुर गादुरी स्थित सरकारी भूमि पोखर गाटा 149 को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने सम्बन्धी एक शिकायती पत्र के निस्तारण को स्थलीय गत 28फरवरी2025 को चकबन्दी लेखपाल अनिल कुमार व चकबन्दी कानूनगो नरेश चन्द्र के साथ राजस्व लेखपाल रजत कुमार द्वारा पैमायश की जा रही थी। उसी दौरान ग्राम के ही उमेश पाल पुत्र रामपाल इत्यादि के द्वारा लेखपाल रजत कुमार के साथ की गई धक्का मुक्की, गाली गलौज एवं हमलावर होकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न कर एवं धमकी दी गयी थी।
पीड़ित लेखपाल रजत कुमार के द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में थाना कोतवाली निधोलीकलां में नामजद हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अभीतक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप आरोपियों द्वारा तहसील प्रांगण में आकर पीड़ित लेख्याल को लगातार धमकाया जा रहा है। लेखपाल रजत कुमार को साजिशन झूठा फंसाये जाने की धमकी दी जा रही है। आरोपियों द्वारा कभी भी लेखपाल के साथ अनहोनी घटित की जा सकती है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कराया जाय।वही एसडीएम भावना विमल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दो किसान संगठनों व लेखपाल संघ द्वारा ज्ञापनपत्र दिये गये है। तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम गठित कर विवादित गाटा संख्याओं की पुनः पैमायश करायी जायेगी। पैमायश के दौरान ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अन्य समस्याओं को भी निस्तारित किया जायेगा।