Etah News: अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की जनसभा में समाज की एकता और प्रगति के लिए लिया संकल्प

Etah News: रविवार को एटा-कासगंज मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के परिसर में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा द्वारा एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-02-02 19:15 IST

Etah News (Photo Social Media)

Etah News: रविवार को एटा-कासगंज मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के परिसर में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा द्वारा एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह ने महापुरुषों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व सांसद राजवीर सिंह और मंत्री संदीप सिंह समेत सभी प्रमुख नेताओं को पुष्प माला, चांदी के मुकुट और गदा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महासभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह और लोधी समाज के अन्य प्रमुख नेताओं ने समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया। वे समाज की एकता और समृद्धि पर जोर देते हुए सभी समुदायों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की बात कर रहे थे। महासभा में फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, कासगंज विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेन्द्र लोधी, मारहरा ब्लाॅक प्रमुख रवि कुमार समेत अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। जनसभा में विभिन्न विकास योजनाओं, समाजिक सशक्तिकरण और लोधी समाज की प्रगति के लिए सरकार की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम ने लोधी समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने मिलकर समाज की एकता और प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News