Banda News: भाभी को लेने मायके जाते समय देवरों की बाइक रोलर से टकराईं, एक की मौत, दो घायल
Banda News: जिले के ग्राम दमौतपुरा निवासी लल्तू अहिरवार का बेटा विशाल वर्षीय कक्षा 12 वीं के छात्र चचेरी भाभी निशा को लेने उसके मायके बबेरू जा रहा था। उसके साथ चचेरे भाई वीरेंद्र और अमर भी बाइक पर सवार थे।
Banda News: भाभी को लेने मायके जा रहे देवरों की बाइक रोलर से भिड़ गई। भिड़ंत से एक की मौत हो गई। दो को गंभीर चोटें आई हैं। छतरपुर (मप्र) जिले के ग्राम दमौतपुरा निवासी लल्तू अहिरवार का बेटा विशाल (20) वर्षीय कक्षा 12 वीं के छात्र चचेरी भाभी निशा को लेने उसके मायके बबेरू जा रहा था। उसके साथ चचेरे भाई वीरेंद्र और अमर भी बाइक पर सवार थे। मुरवल और सुनौहुली के बीच बाइक रोलर से टकरा गई। भिड़ंत से विशाल की मौत हो गई। अमर को गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। अजय ने बताया, विशाल पांच भाइयों में छोटा था। चचेरे भाई की शादी के बाद दूसरी बार भाभी के मायके लेने जा रहा था। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी से विवाद के बाद पति फांसी के फंदे पर झूला
बांदा शहर के मरदननाका मोहाल में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पेशे से हलवाई रामबाबू कुशवाहा (25) पुत्र प्रीतम ने घर के अंदर साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। रिश्तेदारी से लौटे पिता के बुलाने पर दरवाजा नहीं खुला। दीवार फांदकर अंदर जाने पर बेटे का शव कमरे की छत के छल्ले से लटका मिला। पुलिस ने शव नीचे उतारा। पिता ने पत्नी से झगडे़ को आत्महत्या की वजह बताई है।