Banda News: तेंदुए के शिकार में दो संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Banda News: सीमावर्ती पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल के धर्मपुर रेंज अंतर्गत पिस्टा बीट में आज सुबह फंदा लगा एक नर तेंदुआ का शव मिला है। मृत्यु तेंदुए की उम्र 6 साल बताई गई है।;
Two suspects arrested in leopard Hunt case in Banda News in hindi (Photo: Social Media)
Banda News: सीमावर्ती पन्ना जिले में उत्तर वन मंडल के धर्मपुर रेंज अंतर्गत पिस्टा बीट में आज सुबह फंदा लगा एक नर तेंदुआ का शव मिला है। तेंदुए की उम्र 6 वर्ष बताई गई है इस मामले में तो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उत्तर वन मंडल के डीएफओ गर्वित गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अजयगढ़ बांदा मुख्य मार्ग पर धर्मपुर रेंज की पिसटा बीट में फंदा लगा मृत तेंदुआ मिला है।
डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर की जा रही घटनास्थल की जांच
मामले की खबर मिलते ही डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की जा रही है जिस खेत के किनारे फंदा लगा मृत्य तेंदुआ मिला है,उस खेत के मालिक को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है इसके अलावा पास के ही एक दूसरे खेत की झोपड़ी तक डॉग पहुंचा है फल स्वरुप झोपड़ी वाले संदिग्ध व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है,सीसीएफ छतरपुर वन मंडल अधिकारी पन्ना की मौजूदगी में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा मृत्यु तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया।
उन्होंने बताया कि फंदा में फंसने के कारण बीती रात तेंदुए की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु तेंदुआ के शव को जांच हेतु सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच हेतु भेजा जाएगा इस मृत 6 वर्षीय मृत्य हुए तेंदुआ का दाह संस्कार नियम अनुसार वन अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया है। वनमंडला अधिकारी उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार ने बताया कि वन्य प्राणियों के शिकार की ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे ।
खेतों की चेकिंग का अभियान शुरू
आपने बताया कि आज से ही वन क्षेत्र से लगे खेतों की सघन चेकिंग का अभियान शुरू किया जाएगा जो 12 13 दिन चलेगा अभियान के दौरान खेतों की बागडे चेक होगी तथा यह भी देखा जाएगा कि वहां से कोई बिजली की लाइन तो नहीं निकली वन अधिकारियों सहित बीट गार्ड को शिकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो