Banda News: दारोगा की गजब गुंडई, फ्री दूध न देने पर विक्रेता पर बरसाए थप्पड़, मुकदमे में फंसाने को धमकाया, एसपी से शिकायत
Banda News दारोगा पांडेय ने फ्री दूध न मिलने का गुस्सा उसे पीट कर उतारा। शाम का वक्त था। बस स्टैंड में दारोगा ने उस पर थप्पड़ बरसाए। बाइक की चाबी निकाल ली। दारोगा के इस रवैए से वह और उसका परिवार डरा सहमा है।;
Banda News. दारोगा ने दूध विक्रेता को चौकी बुलाया।सुबह और शाम एक-एक लीटर दूध फ्री में भेजवाने का फरमान सुनाया। विक्रेता ने असमर्थता व्यक्त की। कहा, फ्री में कैसे संभव है साहब। इसे हुक्म उदूली मान दारोगा फट पड़ा। दूध विक्रेता से अभद्रता की और धमकाया- फ्री दूध न दिया तो फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ा दूंगा।
पपरेंदा पुलिस चौकी के दारोगा अर्पित पांडेय का कारनामा, चौकी में गरियाया धकियाया
चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को शिकायती पत्र देकर बताया, गांव स्थित पुलिस चौकी में तैनात दारोगा अर्पित पांडेय ने करीब 7 दिन पहले उसे चौकी बुलाया। चौकी पहुंचा तो दारोगा ने सुबह और शाम एक लीटर फ्री में भेजने का हुक्म सुनाया। उसने हाथ जोड़ कर असमर्थता व्यक्त की। कहा, फ्री में देना संभव नहीं है। मना करने से आगबबूला हुए दारोगा ने खूब गरियाया, धकियाया और धमकाया। वह चुपचाप चला आया। अपने काम में लग गया।
फ्री दूध न मिलने से तिलमिलाए दारोगा ने बस स्टैंड में पीटा और बाइक की चाबी छीनी
लेकिन, एक फरवरी को दारोगा पांडेय ने फ्री दूध न मिलने का गुस्सा उसे पीट कर उतारा। शाम का वक्त था। बस स्टैंड में दारोगा ने उस पर थप्पड़ बरसाए। बाइक की चाबी निकाल ली। दारोगा के इस रवैए से वह और उसका परिवार डरा सहमा है। उसका घर चौकी के निकट है। दारोगा कुछ भी कर सकता है। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।